IND vs ENG: खराब रोशनी पर भड़के कप्तान विराट कोहली, वीडियो हुआ वायरल

हालाकि, बाद में जैसे ही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने नए गेंद लेने की हामी भरी तभी अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने का फैसला कर दिया. खेल के चौथे दिन स्टम्पस तक भारत ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 181 रन बना लिए थे। उसे 154 रनों की लीड मिली है. आज खेल का पांचवां और अंतिम दिन है.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

लंदन: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड (England) के खिलाफ लॉर्डस मैदान (Lord's Ground) पर जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को अंपायरों (Umpire) के फैसले से नाखुश दिखे. दरअसल खेल के अंतिम सत्र के दौरान खराब रोशनी के बावजूद अंपायरों ने खेल को जारी रखने को कहा था,जिसके बाद कोहली ने पवेलियन से ही अपने बल्लेबाजों को इशारा कर वापस लौटने को कहा. ENG vs IND 2nd Test 2021: लॉर्ड्स में कैप्टन Joe Root का जलवा, शतक लगाते ही बनाए कई बड़े रिकॉर्ड

एक वीडियो में देखा गया कि लॉर्डस की बालकनी में बैठे कप्तान कोहली ने अपने दोनो हाथों को उठा कर अपने खिलाड़ियों को लाइट कम होने पर शिकायत करने को इशारा करते देखे गए. कोहली की प्रतिक्रिया के बाद भी अंपायरों ने खेल को जारी रखने का फैसला किया जिसके बाद कोहली ने पीछे मुड़कर रोहित शर्मा से बात करते दिखे बाद में रोहित ने भी इस मुद्दे पर हैरानी जताई.

हालाकि, बाद में जैसे ही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने नए गेंद लेने की हामी भरी तभी अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने का फैसला कर दिया. खेल के चौथे दिन स्टम्पस तक भारत ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 181 रन बना लिए थे। उसे 154 रनों की लीड मिली है. आज खेल का पांचवां और अंतिम दिन है.

Share Now

\