IND vs ENG 5th Test: विराट कोहली के कीर्तिमान पर यशस्वी जायसवाल की निगाहें, धर्मशाला टेस्ट में ये बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने के बेहद करीब
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच कल यानी 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसावल धर्मशाला टेस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के तीन बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में अब आखिरी मुकाबले की बारी है. इस सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला (Dharmashala) में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले 4 में से 3 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिहाज से आखिरी मुकाबला भी काफी अहम होने जा रहा है.
मौजूदा सीरीज़ में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे यशस्वी जायसवाल पर सबकी नज़रें होंगी और यशस्वी जायसवाल की नज़र विराट कोहली के तीन बड़े रिकॉर्ड्स पर टिकी होंगी. अब तक सीरीज़ में दो दोहरे शतक जड़ चुके यशस्वी जायसवाल धर्मशाला में विराट कोहली के रिकॉर्ड्स तोड़ बड़े कारनामे कर सकते हैं. Rohit Sharma New Record: धर्मशाला में रोहित शर्मा बना सकते हैं नया कीर्तिमान, इतने छक्के लगाते ही 'हिटमैन' रच देंगे इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन
टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सीरीज़ के चार मुकाबलों में अब तक 93.57 की औसत से 655 रन बना चुके हैं. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में 655 रन बनाए थे. अब दोनों ही बल्लेबाज बराबरी पर हैं. ऐसे में धर्मशाला टेस्ट में यशस्वी जायसवाल महज एक रन बनाते ही किंग कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. यानी मुकाबले में खाता खोलते ही यशस्वी जायसवाल विराट कोहली का कीर्तिमान ध्वस्त कर देंगे.
विराट कोहली को छोड़ सकते हैं पीछे
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में 692 रन बनाए थे, जो विराट कोहली का अबतक का सबसे शानदार प्रदर्शन है. अब यशस्वी जायसवाल कोहली के बेस्ट परफॉर्मेंस रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 38 रन दूर हैं. धर्मशाला टेस्ट में 38 रन बनाते ही यशस्वी जायसवाल कोहली के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे.
विराट कोहली से ज़्यादा छक्के लगाना तय
विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में 113 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने कुल 26 छक्के लगाए हैं. दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल ने अब तक 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली के बराबर छक्के लगा लिए हैं. अब यशस्वी जायसवाल को विराट कोहली को पीछे छोड़ने के लिए महज 1 छक्के की जरूरत है.
धर्मशाला टेस्ट में 1 छक्का लगाते ही यशस्वी जायसवाल इस मामले में भी विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे. यानी विराट कोहली जो 113 टेस्ट में नहीं कर सके, यशस्वी जायसवाल वो 9वें टेस्ट में कर सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली ने किन रिकॉर्ड्स को यशस्वी जायसवाल तोड़ सकते हैं.