Ind vs Eng 4th Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नवनिर्मित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आतिशी बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा शतक जड़ा. पंत ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान कई बेहतरीन शॉट लगाए. मैच के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की एक गेंद को रिवर्स स्वीप करते हुए स्लीप के ऊपर से चौका के लिए भेजा.
ऋषभ पंत के इस बेहतरीन शॉट की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने सोशल मीडिया पर पंत के इस शॉट की एक वीडियो शेयर कर उनकी प्रशंसा की है.
Wow @RishabhPant17 😂😂😂 pic.twitter.com/389yVwgXPz
— Andrew Flintoff (@flintoff11) March 5, 2021
इसके अलावा पंत ने जब मैदान में इस शॉट को खेला तो वहां मौजूद सभी फील्डर, दर्शक और ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी भारतीय खिलाड़ी हैरान रह गए. इस दौरान जेम्स एंडरसन को भी समझ नहीं आया कि यह कैसा शॉट था.
A reverse sweep against James Anderson in tests. he's bowling with the new ball😳😳😂#RP17 #INDvsENG pic.twitter.com/YktBQWu9mu
— Chandaka Lokesh (@ChaloLokesh) March 5, 2021
बता दें कि ऋषभ पंत ने कल अपनी उम्दा पारी के दौरान 118 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के की मदद से 101 रन की बेहतरीन पारी खेली. पंत ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा शतक जो रूट की गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया. दूसरे दिन की खेल की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर 294/7 है. टीम के लिए सुंदर (60) और अक्षर पटेल (11) रन बनाकर नाबाद हैं.