Ind vs Eng 4th Test 2021: भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में पारी और 25 रन से हराया, सीरीज पर जमाई 3-0 से कब्जा
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

Ind vs Eng 4th Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले गए चौथे एवं आखिरी टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम इंग्लैंड को पारी और 25 रन से मात देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला को 3-1 से अपने नाम कर लिया है. मेहमान टीम इंग्लैंड दूसरी पारी में महज 135 रन पर ही सिमट गई. टीम के लिए दूसरी पारी में मध्यक्रम के 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी डैन लॉरेंस (Dan Lawrence) ने 50 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. लॉरेंस ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 95 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए.

डैन लॉरेंस के अलावा टीम के लिए जैक क्रॉउली ने 16 गेंद में पांच, डॉम सिबली ने 21 गेंद में तीन, जॉनी बेयरस्टो ने एक गेंद में शून्य, कप्तान जो रूट ने 72 गेंद में तीन चौके की मदद से 30, उपकप्तान बेन स्टोक्स ने नौ गेंद में दो, ओली पोप ने 31 गेंद में एक छक्का की मदद से 15, विकेटकीपर खिलाड़ी बेन फॉक्स ने 46 गेंद में 13, डोम बेस ने छह गेंद में दो, जैक लीच ने 31 गेंद में दो और जेम्स एंडरसन ने एक गेंद में नाबाद एक रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test 2021: Ravichandran Ashwin ने कर्टली एम्ब्रोस के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा, वसीम अकरम और हरभजन सिंह भी निशाने पर

भारत के लिए दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने क्रमशः पांच-पांच सफलता प्राप्त की. अश्विन ने जहां इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, जैक क्रॉउली, जॉनी बेयरस्टो, डैन लॉरेंस और जैक लीच को अपना शिकार बनाया. वहीं अक्षर पटेल ने मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली, उपकप्तान बेन स्टोक्स, ओली पोप, विकेटकीपर खिलाड़ी बेन फॉक्स और डोम बेस को अपने जाल में फंसाया.