Ind vs Eng 4th Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले गए चौथे एवं आखिरी टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम इंग्लैंड को पारी और 25 रन से मात देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला को 3-1 से अपने नाम कर लिया है. बात करें चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत में रहे पांच बड़े कारणों के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-
- चौथे टेस्ट मैच में एक फिर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की फिरकी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज जूझते हुए नजर आए. दोनों खिलाड़ियों ने चौथे मुकाबले में कुल 17 विकेट चटकाए. ऐसे में टीम इंडिया की जीत में अश्विन और पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
- टीम इंडिया की जीत में युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. एक समय सस्ते में निपटती नजर आ रही भारतीय पारी को पंत ने 101 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए बड़े लक्ष्य की तरफ अग्रसर किया.
- युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने मैदान में ऋषभ पंत का भरपूर साथ दिया. हालांकि वह अपने पहले शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 174 गेंदों में नाबाद 96 रन की पारी खेलते हुए टीम को 365 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. सुंदर अपने इस उम्दा पारी के लिए हमेशा याद किए जाएंगे.
- चौथे टेस्ट के दूसरे दिन जब टीम इंडिया अपने लगातार विकेट खो रही थी तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए एक छोर थामें रखा. इस दौरान उन्होंने स्टोक्स की गेंद पर आउट होने से पहले 49 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
- अक्षर पटेल (Axar Patel) अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का महज तीसरा मैच खेल रहे थे, लेकिन उन्हें देखकर कहीं से नहीं लग रहा था कि उनके अंदर अनुभव की कमी है. पटेल ने चौथे टेस्ट मुकाबले में नौ विकेट चटकाते हुए 43 महत्वपूर्ण रन भी बनाए.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक शतकीय पारी के लिए ऋषभ पंत को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया है. पंत ने चौथे टेस्ट मैच में महज 118 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के की मदद से 101 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी.