Ind vs Eng 4th T20I 2021: चौथे T20 मुकाबले में इन 2 बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

Ind vs Eng 4th T20I Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की T20 श्रृंखला का चौथा मुकाबला 18 मार्च को अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा. कप्तान विराट कोहली की पूरी कोशिश रहेगी कि वह यह मुकाबला जीतकर इस सीरीज में बराबरी करें. ऐसे में कप्तान विराट चौथे मैच में कुछ प्रमुख बदलाव कर सकते हैं, जो इस प्रकार है-

केएल राहुल की जगह शिखर धवन को मिल सकता है मौका:

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अबतक इंग्लैंड के खिलाफ तीनों T20 मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. राहुल पहले मैच में जहां एक रन बनाकर आउट हुए. वहीं दूसरे और तीसरे मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल पाए. ऐसे में कप्तान विराट कोहली चौथे T20 मुकाबले में टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd T20I 2021: तीसरे T20 मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से लगी रिकॉर्ड की झड़ी, यहां पढ़ें सब एक नजर में

युजवेंद्र चहल की जगह अक्षर पटेल की हो सकती है प्लेइंग इलेवन में वापसी:

इंग्लैंड के खिलाफ तीनो T20 मुकाबले में अबतक युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम में प्रमुख स्पिनर के तौर पर लिया गया है. हालांकि चहल तीनों ही मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए हैं. चहल ने पहले T20 मैच में 44 रन खर्च करते हुए एक सफलता हासिल की थी. जबकि दूसरे एवं तीसरे मुकाबले में भी उन्होंने क्रमशः 8.25 एवं 10.25 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं. ऐसे में कप्तान विराट कोहली चौथे T20 मुकाबले में टेस्ट सीरीज के हीरो रहे अक्षर पटेल (Axar Patel) को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.