IND vs ENG 3rd Test Day 4: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. चौथे दिन का खेल जारी हैं. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने 51 ओवर में दो विकेट खोकर 196 रन बना लिए थे. टीम इंडिया ने दूसरी पारी 98 ओवरों में चार विकेट खोकर 430 रन पर घोषित कर दी. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा नाबाद 214 रनों की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से जो रूट, रेहान अहमद और टॉम हार्टले ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट झटके. इंग्लैंड को ये मुकाबला जीतने के लिए 557 रनों का टारगेट मिला हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 130.5 ओवर में 445 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 131 रनों की उम्दा पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 71.1 ओवरों में महज 319 रन बनाकर सिमट गई हैं. इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 153 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं और टिया ब्रेक तक 8.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया हैं.
Two early wickets for #TeamIndia as we head to Tea on Day 4 in Rajkot!
England 18/2 in the chase.
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/QafmXdVjh6
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024