Ind vs Eng 3rd Test Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और रोहित शर्मा ने बनाए प्रमुख रिकॉर्ड

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चूका है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 82 गेंद में 57 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे तीन गेंद में एक रन बनाकर नाबाद हैं. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं-

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter/BCCI)

Ind vs Eng 3rd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चूका है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 82 गेंद में 57 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे तीन गेंद में एक रन बनाकर नाबाद हैं. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं-

- अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) कपिल देव (Kapil Dev) के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.

- देश के लिए सर्वाधिक टेस्ट क्रिकेट खेलने के मामले में इशांत शर्मा ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को पीछे छोड़ दिया है. अजहरुद्दीन ने देश के लिए 99 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले हैं, वहीं शर्मा के नाम अब 100 टेस्ट हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd Test 2021: इशांत शर्मा को 100वें टेस्ट मुकाबले में राष्ट्रपति कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह ने खास कैप से किया सम्मानित, देखें वीडियो

- इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) को पीछे छोड़ दिया है. टेस्ट क्रिकेट में साउथी ने अबतक 77 मैच खेलते हुए 144 पारियों में 302 विकेट चटकाए हैं. वहीं शर्मा के नाम अब 303 विकेट हो गए हैं.

- अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अहमदाबाद में आज 21.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए. बता दें कि यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

- अक्षर पटेल डे-नाइट टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू का नाम आता है. बिशू ने पाकिस्तान के खिलाफ 2016-17 में दुबई में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 49 रन देकर आठ विकेट झटके थे.

- इंग्लैंड की पूरी टीम आज महज 112 रनों पर ऑल आउट हो गई. बता दें कि इंग्लैंड का यह भारतीय सरजमीं पर भारत के खिलाफ टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd Test 2021: सहवाग ने राहुल गांधी के इस मजाकिया वीडियो के माध्यम से इंग्लिश टीम पर कसा तंज, क्रिकेट जगत में सदियों तक रखा जाएगा याद

- भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पहली पारी में 57 रन बनाकर नाबाद हैं. बता दें कि यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 12वां अर्धशतक है.

बात करें टीम इंडिया के लिए पहली पारी में आउट होने वाले खिलाड़ियों के बारे में तो वह शुभमन गिल (11), चेतेश्वर पुजारा (0) और कप्तान विराट कोहली (27) हैं. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को जहां जैक लीच ने आउट किया, वहीं गिल को जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Share Now

\