Ind vs Eng 3rd Test 2021: 100वें टेस्ट मुकाबले में Ishant Sharma का जलवा, टेस्ट क्रिकेट में इस दिग्गज तेज गेंदबाज का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड
इशांत शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

Ind vs Eng 3rd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में मैदान में उतरते ही टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल शर्मा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं मैदान में उतरते ही उन्होंने देश के लिए सर्वाधिक टेस्ट क्रिकेट मैच खेलने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को भी पीछे छोड़ दिया है. अजहरुद्दीन ने देश के लिए 99 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले हैं.

इसके अलावा उन्होंने आज इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली (Dom Sibley) को शून्य रन पर आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) को पीछे छोड़ दिया है. टेस्ट क्रिकेट में साउथी ने अबतक 77 मैच खेलते हुए 144 पारियों में 302 विकेट चटकाए हैं. वहीं शर्मा के नाम अब खबर लिखे जानें तक 100 टेस्ट मैच की 180 पारियों में 303 विकेट हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd Test 2021: पीएम मोदी के नाम पर रखा गया दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम, राष्ट्रपति कोविंद ने किया उद्घाटन

बात करें इशांत शर्मा के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए खबर लिखे जानें तक 100 टेस्ट मैच खेलते हुए 180 पारियों में 32.15 की एवरेज से 303 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 11 बार पांच और 10 बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में शर्मा का    व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन खर्च कर सात विकेट है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 80 वनडे मैच खेलते हुए 78 पारियों में 31.0 की एवरेज से 115 विकेट चटकाए हैं. वनडे के अलवा उन्होंने देश के लिए 14 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 14 पारियों में 50.0 की एवरेज से आठ विकेट लिए हैं.