IND vs ENG 3rd ODI 2025: तीसरे वनडे में टीम इंडिया में होगा बदलाव, इन 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे 12 फरवरी बुधवार को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस सीरीज में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है.

India (Photo: X/BCCI)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd ODI 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे 12 फरवरी बुधवार को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस सीरीज में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हैं. पहले वनडे में मेहमान टीम को 4 विकेट हराया। जबकि दूसरे वनडे में भी इंग्लैंड को 4 विकेट से पटकनी दी. अब तीसरे वनडे को जीतकर भारत की नजरें इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ करने पर होगी. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया अपने प्लेइंग 11 में एक नहीं बल्कि चार-चार बड़े बदलाव कर सकती हैं. ऐसे में आइए जानतें हैं वो कौन खिलाड़ी हैं.

यह भी पढें: IND vs ENG 3rd ODI 2025: तीसरे वनडे में रोहित शर्मा के पास महारिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका, ऐसा करते ही सचिन तेंदुलकर को छोड़ देंगे पीछे

दरअसल, टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये आखिरी वनडे मैच खेलना है. ऐसे में टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में अपने बेंच स्ट्रेंथ को अजमा सकती हैं. इस मैच में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. जो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और खेलने का मौका नहीं मिला है.

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत की बात करें तो चैंपियंस में वह भारतीय टीम का हिसा हैं. वैसे तो पंत एक विस्फोटक और मैच विनर बल्लेबाज है. लेकिन अभी तक शुरूआती दोनों वनडे में उन्हें मौका नहीं मिला. इससे इतना अंदाजा लगाया जा सकता है की वह बैकअप विकेटकीपर के रूप में हैं. दूसरी ओर, केएल राहुल को शुरूआती दोनों वनडे में खेलने का मौका मिला। लेकिन राहुल कुछ खास पारी नहीं खेल पाए. ऐसे में ऋषभ पंत को तीसरे वनडे में मौका दिया जा सकता है.

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा है. लेकिन अब तक उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलना का मौका नहीं मिला है. अर्शदीप सिंह ने पिछले कुछ समय में टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया है और अगर टीम इंडिया उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाना चाहती है तो तीसरे वनडे में उन्हें मौका दे सकती हैं. यहां पर यह देखना दिलचस्प होगा की अगर जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट नहीं होते हैं तो मोहम्मद शमी के साथ दूसरा पेसर कौन होगा.

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में खिलाया गया था. जहां उन्होंने 1 विकेट चटकाया. जबकि दूसरे मैच में उनकी जगह वरुण चक्रवर्थी ने अपना डेब्यू किया. हालांकि कुलदीप यादव चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा हैं और काफी लम्बे समय से इस प्रारूप में प्रमुख स्पिनर भी है. ऐसे में तीसरे वनडे में इनकी प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है. क्योंकि इनका लय में रहना भारत के लिए काफी अहम हैं.

वाशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन सुंदर का भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है. हालांकि अक्सर पटेल और रविंद्र जडेजा के इनसे पहले प्लेइंग 11 में खेलने की सम्भावना ज्यादा है. वाशिंगटन सुंदर एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं. जो निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती यशस्वी जयसवाल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ, टॉम बैंटन , ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर

Share Now

संबंधित खबरें

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

Australia vs England Test Stats At Adelaide: टेस्ट क्रिकेट में एडिलेड के मैदान पर कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Sanju Samson vs Shubman Gill T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल में बतौर सलामी बल्लेबाज कुछ ऐसा रहा हैं संजू सैमसन और शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

India vs South Africa, 3rd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला? सबसे खूबसूरत स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\