Ind vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारत को 329 रनों पर ढेर कर दिया. इस दौरान मेहमान टीम की तरफ से काफी कसी हुई गेंदबाजी की गई. इंग्लैंड ने गेंदबाजी के दौरान एक भी एक्स्ट्रा रन नहीं दिए. इसके साथ उन्होंने भारत द्वारा टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए 66 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम से पहले यह खास रिकॉर्ड भारतीय टीम के पास 66 साल तक रहा. टीम इंडिया (Team India) ने साल 1955 में पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) खिलाफ लाहौर टेस्ट के दौरान एक भी अतिरिक्त रन खर्च नहीं किए थे. इस मुकाबले में मेजबान टीम पाकिस्तान ने पहली पारी में कुल 328 रन बनाए थे. इस दौरान ये सभी रन मेजबान टीम के बल्ले से निकले थे.
England break a 66-year-old record in Test cricket!
India's 329 in Chennai is the highest innings total without any extras #INDvENG pic.twitter.com/SQBiZZEUxb
— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) February 14, 2021
बता दें कि क्रिकेट के मैदान में यह पहला मौका नहीं है जब इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए एक भी अतिरिक्त रन खर्च नहीं किए हैं. 90 साल पहले भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया था.
साल 1931 में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बिना एक्स्ट्रा के 130.4 ओवर तक गेंदबाजी की थी. दक्षिण अफ्रीका ने उस पारी में 252 रन बनाए थे. उससे भी पहले 1892 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना अतिरिक्त रन के मेलबर्न टेस्ट में 191.5 ओवर डाले थे.