Ind vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मेहमान टीम के उपकप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को 18 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड करते हुए टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. जी हां अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है.
हरभजन सिंह ने भारत में 55 टेस्ट मैच खेलते हुए 265 विकेट चटकाए हैं, वहीं रविचंद्रन अश्विन के नाम अब 267 विकेट हो गए हैं. अश्विन ने यह कारनामा देश में खेलते हुए अपने 45वें टेस्ट में प्राप्त किया है. बात करें हरभजन सिंह के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 190 पारियों में 32.5 की एवरेज से 417 विकेट चटकाए हैं. हरभजन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 25 बार पांच और 16 बार चार विकेट लेने का कारनामा है.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd Test 2021: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का जवाब नहीं, भारत के 66 साल पुराने रिकॉर्ड को किया अपने नाम
वहीं बात करें रविचंद्रन अश्विन के बारे में तो वह देश के लिए 75 टेस्ट के 141वीं पारी में खबर लिखे जानें तक 390 विकेट चटका चूके हैं. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के नाम 28 बार पांच और 19 बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन खर्च कर सात विकेट है.