Ind vs Eng 1st Test Day 4: मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के पास आज क्रिकेट के धुरंधरों को पछाड़ने का मौका
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी (Photo Credits: Instagram)

लंदन, 7 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का भी खेल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. मेजबान टीम इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल रोके जानें तक बिना किसी नुकसान के 11.1 ओवर में 25 रन बनाए हैं. टीम के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (Rory Burns) 38 गेंद में दो चौके की मदद से 11 और डोम सिबली (Dom Sibley) 33 गेंद में दो चौके की मदद से नौ रन बनाकर नाबाद हैं.

नॉटिंघम टेस्ट के चौथे दिन का खेल भरतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. आज के दिन अगर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) तीन विकेट लेने में कामयाब हुए तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ई.ए.एस.प्रसन्ना (E. A. S. Prasanna) को पीछे छोड़ देंगे. वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी आज तीन विकेट लेने में कामयाब हुए तो वह पूर्व खिलाड़ी मनिंदर सिंह (Maninder Singh) और बापू नाडकर्णी (Bapu Nadkarni) को पीछे छोड़ देंगे.

यह भी पढ़ें- Anil Kumble ने अपना सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने पर James Anderson को दी बधाई, यहां पढ़ें क्या कहा

ई.ए.एस.प्रसन्ना ने देश के लिए 49 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 86 पारियों में 30.4 की एवरेज 189 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 17 बार चार और 10 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 76 रन खर्च कर आठ विकेट है.

इसके अलावा मनिंदर सिंह ने भारत के लिए 35 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 52 पारियों में 37.4 की एवरेज से 88 और बापू नाडकर्णी ने 41 मैच खेलते हुए 65 पारियों में 29.1 की एवरेज से 88 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test Day 3: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन ये बनें प्रमुख रिकॉर्ड

वहीं बात करें मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बारे में तो शमी ने देश के लिए अबतक 52 मैच की 99 पारियों में 27.32 की एवरेज से 187 और बुमराह ने 21 मैच की 41 पारियों में 22.74 की एवरेज से 87 विकेट चटकाए हैं.