
India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले ग्राउंड्स(Headingley Grounds) में खेला जा रहा हैं. जिसके चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 364 रन बनाकर इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में इंग्लैंड ने स्टंप्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 6 ओवर में 21 रन बना लिए हैं. ज़ैक क्रॉली 25 गेंदों पर 12 रन और बेन डकेट 11 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद लौटे.भारतीय गेंदबाज़ों में जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में 9 रन दिए, मोहम्मद सिराज ने 2 ओवर में 9 रन और रवींद्र जडेजा ने 1 ओवर में 3 रन दिए. अब इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 90 ओवरों में 350 रन की ज़रूरत है, जबकि भारत को सभी 10 विकेट चटकाने होंगे. टीम इंडिया की दूसरी पारी 364 रनों पर सिमटी, ऋषभ पंत, केएल राहुल का शतक, इंग्लैंड को मिला 371 रनों का लक्ष्य
भारत की दूसरी पारी
चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया है. दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने खेली, जिन्होंने 140 गेंदों पर 118 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, केएल राहुल ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन लय जारी रखते हुए 247 गेंदों पर 137 रन बनाए. पंत और राहुल के बीच 195 रनों की साझेदारी भारत की पारी का टर्निंग पॉइंट रही. करुण नायर (20) और जडेजा (25*) ने भी अहम योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए जोश टंग और ब्रायडन कार्स ने 3-3 विकेट झटके जबकि शोएब बशीर को 2 और बेन स्टोक्स व क्रिस वोक्स को 1-1 विकेट मिला.
टीम इंडिया की पहली पारी