Ind vs Eng 1st T20 Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले जा रहे पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 67 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. अय्यर ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 48 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का लगाया.
श्रेयस अय्यर के अलावा भारतीय टीम के लिए पहली पारी में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 12 गेंद में चार, केएल राहुल ने चार गेंद में एक, कप्तान विराट कोहली ने पांच गेंद में शून्य, युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने 23 गेंद में दो चौके एवं एक छक्का की मदद से 21, हार्दिक पांड्या ने 21 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 19, शार्दुल ठाकुर ने एक गेंद में शून्य, वॉशिंगटन सुंदर ने तीन गेंद में तीन और अक्षर पटेल ने तीन गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद सात रन की पारी खेली.
A brilliant bowling performance from England as they restrict India to 124/7.
Shreyas Iyer top-scored for the hosts with an impressive 48-ball 67.#INDvENG | https://t.co/c6nwSdBr8j pic.twitter.com/26hL2gcV9M
— ICC (@ICC) March 12, 2021
मेहमान टीम इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 23 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. आर्चर ने केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को अपना शिकार बनाया. आर्चर के अलावा टीम के लिए आदिल राशिद, बेन स्टोक्स, मार्क वुड और क्रिस जोर्डन ने क्रमशः एक सफलता प्राप्त की.