IND vs BAN Test Series 2024: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 9 विकेट चटकाते ही आर अश्विन रच देंगे इतिहास, इस मामले में ईशांत शर्मा और जहीर खान को छोड़ देंगे पीछे
आर अश्विन (Photo Credits: BCCI/Twitter)

IND vs BAN Test Series: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) अब श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के बाद से ब्रेक पर है. टीम इंडिया (Team India) को अब अपना अगला सीरीज सितंबर में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के खिलाफ खेलना हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) से भी मुकाबला होगा. IND vs BAN Test Series 2024: टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें टॉप 5 की लिस्ट

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.

आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करके का सुहाता मौका होगा. दरअसल, इस सीरीज में आर अश्विन महज 9 विकेट चटकाकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ जहीर खान और इशांत शर्मा का पीछे छोड़कर एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ बतौर भारतीय गेंदबाज़ आर अश्विन अब तक 6 मैचों की 11 इनिंग में 23 विकेट चटका चुके हैं. आर अश्विन ऐसा करके टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ बतौर भारतीय गेंदबाज़ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे नंबर के गेंदबाज़ हैं. इस मामले में आर अश्विन से आगे सिर्फ जहीर खान और इशांत शर्मा मौजूद हैं. जहीर खान ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 7 मैचों की 14 इनिंग में 31 विकेट चटकाए हैं. वहीं इशांत शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों की 13 इनिंग में 25 विकेट अपने नाम किए हैं. अब अगर आर अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ केवल 9 और अपने नाम कर लेते हैं तो वो जहीर खान और इशांत शर्मा दोनों को ही पीछे छोड़ इस लिस्ट में 32 विकेट के साथ टॉप पर पहुंच जाएंगे.

टीम इंडिया के लिए आर अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो चुके हैं. आर अश्विन ने 100 टेस्ट की 189 इनिंग में 516 विकेट चटकाए हैं. इतना ही नहीं आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 3309 रन भी बनाए हैं.