विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में आज भारत (India) की भिड़ंत बांग्लादेश (Bangladesh) से हो रही है. इस मैच के लिये भारतीय टीम में दो बदलाव किये गए है. केदार जाधव की जगह टीम में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लिया गया है. साथ ही कुलदीप यादव के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग 11 में जगह मिली है. दिनेश कार्तिक की बात करें तो ये उनका पहला वर्ल्ड कप मुकाबला है और इस मैच के लिए उन्हें 15 साल लंबा इंतजार करना पड़ा है.
दिनेश कार्तिक ने धोनी से पहले सितंबर, 2004 में अपना अन्तर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था लेकिन उन्हें आज तक वर्ल्ड कप में कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. वह वर्ल्ड कप 2007 में भारतीय टीम का हिस्सा तो थे मगर उनको प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी. साल 2011 और 2015 वर्ल्ड कप के लिए टीम में उनका चयन नहीं हुआ था. डेब्यू के 15 साल बाद आज कार्तिक विश्व कप का अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैं.
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ ही निदहास ट्रॉफी के फिनाले में दिनेश कार्तिक ने भारत को शानदार जीत दिलाई थी. उन्होंने मैच की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर भारत को सीरीज में विजय प्राप्त करवाई थी. कार्तिक ने 8 गेंदों पर 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. भारत ने उस मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की थी.