रविवार को इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेले गए मैच में भारत (India) को हार का सामना करना पड़ा था.रोहित शर्मा की शतकीय पारी भी भारत को जीत दिलाने में नाकामयाब रही थी. हार के बाद एम एस धोनी (MS Dhoni) और केदार जाधव को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. फैंस इस बात से नाराज थे कि धोनी और जाधव ने मैच के अंतिम ओवर्स में इतना धीमा खेल क्यों दिखाया. अब मैच से धोनी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में धोनी मैदान पर खून थूकते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, मैच के दौरान धोनी को अंगूठे पर चोट लग गई थी. इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस धोनी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.
.@msdhoni played with an injured thumb, and spat out blood. But still, there are “Experts” out there on social media, who question his “intent”. Stupefied is the word!#TeamIndia #MSDhoni #Dhoni pic.twitter.com/Mw4W7wOvBQ
— DHONISM🇮🇳 (@imSarjeetYadav) July 2, 2019
played with an injured thumb, and spat out blood. But still, there are “Experts” out there on social media, who question his “intent”. Stupefied is the word!
अब तो धोनी के बारे में बोलने से पहले सोच लो. Shameful for hatters. #TeamIndia #MSDhoni #Dhoni pic.twitter.com/3ooldc564F
— Ritesh Sharma (@ritesh377311) July 2, 2019
आपको बता दें कि आज विश्व कप में भारत का सामना बांग्लादेश से हो रहा है. बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में ये मैच खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने पारी की शुरुआत की है. अगर भारत आज का मुकाबला जीतता है तो टीम सेमीफाइनल्स में प्रवेश कर लेगी