Ind vs Ban, CWC 2019: बांग्लादेश टीम के फैन हुए कप्तान कोहली, रोहित शर्मा के बारे में भी कही बड़ी बात

भारत के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के इस विश्व कप में प्रदर्शन की तारीफ की. कोहली ने कहा कि बांग्लागेश ने इस टूर्नामेंट में लाजवाब क्रिकेट खेला है. उन्होंने इस मैच में भी शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा के प्रदर्शन को भी सराहा. कप्तान ने कहा," मैं उन्हें काफी लंबे समय से देख रहा हूं और इसलिए कह सकता हूं कि वह वनडे में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं."

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Photo: Getty)

बर्मिघम : भारतीय टीम ने बेशक मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया हो लेकिन यह जीत उसे आसानी से नहीं मिली क्योंकि बांग्लादेश ऑल आउट न होने से पहले तक मैच में थी. भारत के कप्तान विराट कोहली ने भी इस बात को माना है और बांग्लादेश के इस विश्व कप में प्रदर्शन की तारीफ की है. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 66 और मोहम्मद सैफउद्दीन ने नाबाद 51 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. जसप्रीत बुमराह ने 48वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लेकर बांग्लादेश को हार सौंपी.

मैच के बाद कोहली ने कहा, "बांग्लागेश ने इस टूर्नामेंट में लाजवाब क्रिकेट खेला है. जब तक आखिरी गेंद फेंकी गई तब तक वह मैच में थी. उन्होंने सकारात्मकता से बल्लेबाजी की." भारत ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है और वह ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन गई है. भारत से पहले मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.

यह भी पढ़ें : IND vs BAN, CWC 2019: जीत के बाद कोहली ने ट्वीट कर प्रशंसकों और बुजुर्ग महिला चारुलता पटेल को प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया

कोहली ने इस पर कहा, "अंकतालिका में आपके नाम के सामने क्वालीफाई लिखा होना देखना सुखद अहसास है. यह हमें अच्छी मानसिकता में रखेगा."

यहां देखें मैच की हाइलाइट्स 

भारत के लिए इस मैच में 104 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए. रोहित के बारे में कप्तान ने कहा, "मैं उन्हें काफी लंबे समय से देख रहा हूं और इसलिए कह सकता हूं कि वह वनडे में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. जब वह इस तरह से खेलते हैं तो सभी को बहुत खुशी होती है."

चार विकेट लेने वाले बुमराह पर कोहली ने कहा, "उनके ओवर हमारे लिए हमेशा से अहम रहे हैं इसलिए हम उन्हें हमेशा चार ओवरों के बाद रोक लेते हैं. वह विश्व स्तर के गेंदबाज हैं और जानते हैं कि कब क्या करना है."

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Aaj Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर छाई विराट कोहली की 'हमशक्ल' बच्ची; यूजर्स बोले- 'क्या यह वामिका कोहली है?'

\