IND vs BAN, T20 World Cup 2024 Records and Approaching Milestones: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के सुपर-8 मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ (Antigua) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) में रात आठ बजे से खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये सुपर-8 का सातवां मुकाबला हैं. बांग्लादेश की टीम उलटफेर करने में माहिर है.
दोनों टीमें सुपर-8 में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ भारी रहा है, लेकिन यह टीम हमेशा उलटफेर करने के लिए जानी जाती है. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का मुकाबला आज भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही अहम होगा. इस मुकाबले में फैंस को टीम इंडिया और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा. Team India T20I Record In Antigua: बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा की बढ़ी मुश्किलें, एंटीगुआ में कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया का रिकॉर्ड
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं. इन सभी मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है. ऐसे में रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है. वहीं, टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
इस दौरान टीम इंडिया ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं और बांग्लादेश ने एक मैच में बाजी मारी है. ऐसे में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा है. लेकिन, बांग्लादेश उलटफेर का दम रखती है और रोहित शर्मा की टीम इंडिया ये बात जानती है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 200 छक्के तक पहुंचने के लिए छह छक्कों की जरूरत है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन को 150 विकेट तक पहुंचने के लिए दो विकेट की दरकार है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज लिटन दास को 50 कैच तक पहुंचने के लिए दो कैच की आवश्कयता है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली को 300 छक्के तक पहुंचने के लिए पांच और छक्कों की जरूरत है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज शोरफुल इस्लाम को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए चार और विकेट की दरकार है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल को 100 विकेट तक पहुंचने के लिए चार और विकेट की आवश्कयता है.
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को 300 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्कों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या को 250 छक्के पूरे करने के लिए आठ छक्कों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर शिवम दुबे को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए चार और विकेट की आवश्कयता है.
टी20 क्रिकेट में बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तंजीद हसन को 50 छक्के पूरे करने के लिए तीन छक्कों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज लिटन दास को 200 छक्के तक पहुंचने के लिए नौ छक्कों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज सौम्य सरकार को 150 चौके तक पहुंचने के लिए नौ चौकों की आवश्कयता है.
टी20 क्रिकेट में बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज सौम्य सरकार को 150 छक्के पूरे करने के लिए चार छक्कों की जरूरत है.