IC T20 World Cup 2024: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के सुपर-8 मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ (Antigua) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) में रात आठ बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये सुपर-8 का सातवां मुकाबला हैं. बांग्लादेश की टीम उलटफेर करने में माहिर है.
अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं. वहीं, बांग्लादेश की सुपर-8 राउंड में हार से शुरुआत हुई. बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में डीएलएस नियम के तहत 28 रन से हराया. ऐसे में दोनों टीमों के बीच टक्कर जोरदार होने की उम्मीद है. IND vs BAN, 47rd Match Super 8: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर
एंटिगुआ में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
टीम इंडिया को सुपर 8 में अपना दूसरा मैच 22 जून को एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेलना है. यहां टीम इंडिया पहली बार टी20 इंटरनेशनल में कोई मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया ने यहां सिर्फ 2 टेस्ट और 4 वनडे मुकाबला खेली है. इस दौरान टीम इंडिया ने दोनों टेस्ट में जीत हासिल की है. जबकि 2 वनडे मैचों को अपने नाम किया है.
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पिच रिपोर्ट
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम उन कुछ चुनिंदा मैदानों में से एक है, जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद करेगा. एंटीगुआ पर नई गेंद से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है. इसके अलावा, जैसे ही गेंद पिच पर पकड़ बनाती है, स्पिनरों को दोनों पारियों में गेंदबाजी करने में माजा आता है. ऐसा माना जा रहा है कि बल्लेबाजों को पारी के शुरुआती ओवरों में पिच के व्यवहार का परीक्षण करने के बाद रन बनाना आसान रहेगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं और बांग्लादेश ने एक मैच में बाजी मारी है. ऐसे में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा है. लेकिन, बांग्लादेश उलटफेर का दम रखती है और रोहित शर्मा की टीम इंडिया ये बात जानती है.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद महज 1 दिन बाद ही टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ उतरना है. बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. इन दोनों को टूर्नामेंट में कई मौकों पर अच्छी शुरुआत मिली लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. इन दोनों ने ही लगातार बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश की लेकिन हर बार नाकामी हाथ आई.
दोनों टीमों की संभावित इलेवन पर एक नजर
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.