IND vs BAN 2nd Test: दूसरे टेस्ट में अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं आर अश्विन, इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ रच देंगे इतिहास

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कल यानी 22 दिसंबर से खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं. अनिल कुंबले को पीछे छोड़ सकते हैं.

आर अश्विन (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 22 दिसंबर से खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं. आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले (Anil Kumble) के एक अनोखे रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रच सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अगर 7 विकेट चटका लेते हैं, तो वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का एक अनोखा रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. अनिल कुंबले के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अच्छे से अच्छा गेंदबाज तरस रहा है. टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 443 विकेट हासिल कर चुके स्टार गेंदबाज आर अश्विन अगर बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट और चटका देते हैं, तो वह अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच देंगे. IPL Auction 2023: ऑक्शन से पहले कुछ ऐसी है दिल्ली की टीम, इन खिलाड़ियों पर लगा सकती हैं बड़ी बोली, जानें अहम बातें

बता दें कि बांग्लादेश केखिलाफ  पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन ने महज एक विकेट चटकाया था. ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट लेने के साथ ही आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट चटकाने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने 93 टेस्ट मैचों में 450 विकेट हासिल किए हैं. आर अश्विन के एक नाम अभी 87 टेस्ट मैचों में 443 विकेट दर्ज हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो वह श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने 80 टेस्ट मैचों में 450 विकेट का आंकड़ा छूआ था.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 80 टेस्ट मैचों में

अनिल कुंबले (भारत) - 93 टेस्ट मैचों में

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 100 टेस्ट मैचों में

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 101 टेस्ट मैचों में

नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 112 टेस्ट मैचों में

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

अनिल कुंबले - 619 टेस्ट विकेट

रविचंद्रन अश्विन - 443 टेस्ट विकेट

कपिल देव - 434 टेस्ट विकेट

हरभजन सिंह - 417 टेस्ट विकेट

ईशांत शर्मा/जहीर खान - 311 टेस्ट विकेट

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने बनाए तीन विकेट खोकर 64 रन, कागिसो रबाडा ने चटकाए दो विकेट; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, रहमत शाह ने जड़ा धमाकेदार शतक, अफगानिस्तान ने बनाई 205 रनों की बढ़त; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान ने बनाए सात विकेट खोकर 291 रन, रहमत शाह ने खेली शतकीय पारी; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 2 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 615 रनों पर सिमटी, रयान रिकेल्टन ने जड़ा दोहरा शतक; यहां देखें स्कोरकार्ड

\