मुंबई: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए 23 दिसंबर को ऑक्शन होने वाला है. आईपीएल टीमों के पास कुल 87 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनके लिए 405 खिलाड़ियों के बीच रेस होगी. आईपीएल की सभी 10 टीमों के पास इन 87 स्लॉट्स के लिए कुल 206.5 करोड़ रुपए उपलब्ध होंगे. यहां दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पास 5 स्लॉट खाली हैं और इसके साथ ही दिल्ली के पर्स में कुल 19.45 करोड़ रुपए बाकी हैं. दिल्ली ने पिछले सीजन 10 करोड़ रूपये में खरीदे गए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को रिलीज किया है.
फिलहाल दिल्ली की टीम में 26 प्लेयर्स हैं. इनमें 20 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ी हैं. इन 26 खिलाड़ियों की कीमत 75.55 करोड़ रुपए है. एक टीम अधिक से अधिक 31 ही खिलाड़ी अपनी टीम में रख सकती है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के पास इस ऑक्शन में सिर्फ 5 खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प होगा, जिनमें दो खिलाड़ी विदेशी हो सकते हैं. IPL Auction 2023: ऑक्शन में इन तेज गेंदबाजों की खुल सकती है किस्मत, फ्रेंचाइजी लगा सकते है बड़ा दांव
आईपीएल ऑक्शन से पहले ऐसी है दिल्ली कैपिटल्स की टीम:-एनरिक नॉर्किया, अक्षर पटेल, चेतन सकारिया, डेविड वार्नर, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, ललित यादव, लुंगी एनगिडी, मिचेल मार्श, मुस्ताफिजुर रहमान, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, ऋषभ पंत, रोवमन पॉवेल, सरफराज खान, सयैद खलील अहमद, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, अमन खान (ट्रांसफर होकर आए).
दिल्ली कैपिटल्स पर्स वैल्यू: 19.45 करोड़ रुपए
दिल्ली कैपिटल्स ने इन चार खिलाड़ियों को किया था रिलीज: अश्विन हीब्बार, केएस भरत, मंदीप सिंह, टिम सिफर्ट.
आईपीएल 2022 में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी दिल्ली कैपिटल्स
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत के हाथों में हैं. उनकी टीम पिछली बार प्लेऑफ में पहुंचने से बेहद करीब से चूक गई थी. दिल्ली कैपिटल्स ने 14 में से 7 मैच जीते थे और इतने मैचों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा था. वह पांचवें स्थान पर रही थी.
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स और सैम करन पर बोली लगा सकती है. इसके अलावा दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर भी दांव लगा सकती है. वहीं तेज गेंदबाजी में दिल्ली इंग्लैंड के रीस टॉप्ले पर भी बड़ी बोली लगा सकती है. रीस टॉप्ले का बेस प्राइज 75 लाख रुपए है.