IND vs AUS Test Series: चौथे टेस्ट में विराट कोहली ने अपने नाम दर्ज किया ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Virat Kohli Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस मैच में विराट कोहली ने 186 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) ड्रॉ हो गया. हालांकि, टीम इंडिया ने 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) अपने नाम किया. इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 186 रनों की शानदार पारी खेली. विराट कोहली की इस बेहतरीन पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. साथ ही विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकार्ड दर्ज हो गया है.

दरअसल, विराट कोहली टेस्ट फॉरमेट के अलावा वनडे और टी20 मैचों में 10 बार से ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं. इस तरह विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉरमेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 10 बार से अधिक प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब जीत चुके हैं. ऐसा करने वाले किंग कोहली एकमात्र क्रिकेटर हैं. अब तक विराट कोहली के अलावा किसी अन्य क्रिकेटर ने यह कारनामा नहीं किया है. WTC Final 2023: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7वीं बार खेला जाएगा फाइनल मैच, जानें अब तक किसका पड़ला भारी; देखें आंकड़ें

आंकड़ों पर गौर करें तो विराट कोहली ने टेस्ट फॉरमेट में 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है. इसके अलावा वनडे और टी20 फॉरमेट में भी रन मशीन कोहली का जलवा देखने को मिला है. वनडे फॉरमेट में विराट कोहली ने 38 बार प्लेयर ऑफ मैच का अवार्ड अपने नाम किया है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल मैचों में विराट कोहली 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं.

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 फॉरमेट में 10 बार से ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. वहीं, अहमदाबाद टेस्ट की बात करें तो मैच ड्रॉ पर ख़त्म हुआ. हालांकि, टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की. जबकि दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हुआ.

Share Now

\