IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के ये कप्तान भारतीय सरजमीं पर कभी नहीं जीत पाए टेस्ट, इस लिस्ट में कई बड़े चेहरे शामिल

टेस्ट मैचों में भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया टीम का रिकार्ड कुछ खास नहीं रहा है. वहीं, कई बड़े दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भारतीय सरजमीं पर अपनी टीम को टेस्ट मैच जिताने में कामयाब नहीं रहे.

ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में 1 मार्च से खेला जाएगा. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

जबकि सीरीज का आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस वापस अपने देश वापस लौट चुके हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं 4 दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कभी भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच नहीं जीत पाए. इस फेहरिस्त में कई बड़े चेहरे शामिल हैं. WPL 2023: मुंबई इंडियंस की कप्तान बनीं हरमनप्रीत कौर , 4 मार्च से शुरू होगी महिला प्रीमियर लीग; जानें MI का पूरा शेड्यूल

देखें पूरी लिस्ट

एलन बॉर्डर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर की गिनती क्रिकेट इतिहास के कामयाब कप्तानों में होती है, लेकिन एलन बॉर्डर कप्तानी में कभी ऑस्ट्रेलिया टीम को भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच नहीं जीता सकें हैं. हालांकि, एलन बॉर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 93 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 32 जीत मिली, लेकिन भारतीय सरजमीं पर टीम को जीत नहीं दिला सके.

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग की कप्तानी में टीम लगातार 2 बार वर्ल्ड कप जीती हैं. बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग टेस्ट और वनडे क्रिकेट में काफी कामयाब रहे हैं, लेकिन वह कभी टीम को भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच नहीं जिता सके. आंकड़े दर्शाते हैं कि रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय सरजमीं पर 7 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 5 हार मिली, जबकि 2 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए.

माइकल क्लार्क

रिकी पोंटिंग के बाद माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान संभाली. माइकल क्लार्क ने 47 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की. दरअसल, माइकल क्लार्क का बतौर कप्तान रिकार्ड शानदार है, लेकिन वह भारतीय सरजमीं पर कभी टीम को टेस्ट मैच नहीं जिता सके. माइकल क्लार्क ने 47 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की, जिसमें 24 जीत मिली, लेकिन भारतीय सरजमीं पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.

पैट कमिंस

टीम इंडिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान थे. हालांकि, इस सीरीज के तीसरे टेस्ट में वह नहीं खेलेंगे, लेकिन नागपुर टेस्ट के अलावा दिल्ली टेस्ट में पैट कमिंस ने टीम की कप्तानी की, दोनों टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम को हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि पैट कमिंस का नाम उन ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों की फेहरिस्त में शामिल है, जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम को कभी भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में जीत नसीब नहीं हुई.

टीम इंडिया अगर तीसरा टेस्ट भी अपने नाम कर लेती है तो लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी. वहीं इसके अलावा दो और ऐसे बड़े पहलू हैं जिसके लिए टीम इंडिया का यह टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs Pakistan, 2nd T20I Pitch Report And Weather Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या पाकिस्तानी गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें

India vs India A Warm-Up Match Live Updates: इंट्रा स्क्वाड वार्म-अप मैच में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का ख़राब फॉर्म जारी, प्रैक्टिस मैच में विराट कोहली 15, तो ऋषभ पंत 19 रन पर हुए आउट

India vs India A 2024 Warm-up Match Live Streaming: क्या भारत में उपलब्ध होगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया बनाम इंडिया ए इंट्रा-स्क्वाड वार्म-अप मैच का लाइव प्रसारण? जानिए सभी अपडेट्स

\