मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की उलटी गिनती शुरू हो चुका है. इस सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा जिसके लिए अब एक हफ्ते से भी कम का समय शेष रहे गया है. फिलहाल बीसीसीआई (BCCI) ने पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए ही टीम का एलान किया है.
नागपुर टेस्ट से पहले जहां टीम इंडिया दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा के फिटनेस टेस्ट पास करने से काफी खुश है. वहीं, युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार है. इसके अलावा टीम मैनेजमेंट के लिए एक सिरदर्द और बना हुआ है वो है प्लेइंग इलेवन में किसे मौका दिया जाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज जमकर रन बटोरे हैं. IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं टीम का हिस्सा
इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 मैचों की 74 पारियों में 3630 रन जड़े हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 55 की औसत से रन बनाए हैं.
वीवीएस लक्ष्मण
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता है. वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मैचों की 54 पारियों में 49.67 की बल्लेलबाजी औसत से 2434 रन जड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण ने कई यादगार पारियां खेली हैं.
राहुल द्रविड़
इस लिस्ट में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का नाम चौथे स्थान पर हैं. 'दी वॉल' के नाम से पहचाने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 मैचों की 60 पारियों में 2143 रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ का बल्लेबाजी औसत 2143 रहा है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 9-13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट: 17-21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट: 1-5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट: 9-13 मार्च, अहमदाबाद