IND vs AUS Test Series: नागपुर टेस्ट में आर अश्विन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में अनिल कुंबले को छोड़ सकते हैं पीछे

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में 1 विकेट हासिल करते ही आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट चटकाने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. ये कारनामा अनिल कुंबले ने 93 टेस्ट मैचों में हासिल किया था. आर अश्विन के एक नाम अभी 88 टेस्ट मैचों में 449 विकेट दर्ज हैं.

आर अश्विन (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला कल से शुरू होगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा. टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद पास हैं. जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन उतरेंगे तो वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) के एक अनोखे रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच देंगे.

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 1 विकेट चटका लेते हैं, तो वह अनिल कुंबले के एक रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. अनिल कुंबले के इस अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बड़े से बड़ा गेंदबाज तरस रहा है. ICC WTC Final 2023: आईसीसी का बड़ा एलान, सामने आई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तारीख; जानें कब और कहां होगा फाइनल मुकाबला

टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 449 विकेट चटका चुके दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में 1 विकेट और हासिल कर लेते हैं, तो वह अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच देंगे.

अनिल कुंबले को पीछे छोड़ आर अश्विन रच देंगे इतिहास

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में 1 विकेट हासिल करते ही आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट चटकाने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. ये कारनामा अनिल कुंबले ने 93 टेस्ट मैचों में हासिल किया था. आर अश्विन के एक नाम अभी 88 टेस्ट मैचों में 449 विकेट दर्ज हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 80 टेस्ट मैचों में

अनिल कुंबले (टीम इंडिया) - 93 टेस्ट मैचों में

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 100 टेस्ट मैचों में

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 101 टेस्ट मैचों में

नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 112 टेस्ट मैचों में

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 800 टेस्ट विकेट

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 708 टेस्ट विकेट

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 675 टेस्ट विकेट

अनिल कुंबले (टीम इंडिया) - 619 टेस्ट विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 566 टेस्ट विकेट

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 563 टेस्ट विकेट

कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) - 519 टेस्ट विकेट

नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 460 टेस्ट विकेट

आर अश्विन (टीम इंडिया) - 449 टेस्ट विकेट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

अनिल कुंबले - 619 टेस्ट विकेट

आर अश्विन - 449 टेस्ट विकेट

कपिल देव - 434 टेस्ट विकेट

हरभजन सिंह - 417 टेस्ट विकेट

ईशांत शर्मा/जहीर खान - 311 टेस्ट विकेट

Share Now

संबंधित खबरें

Champions Trophy Tour: अब PoK में नहीं होगा चैंपियन ट्रॉफी टूर, आईसीसी के नए शेड्यूल में जाने भारत कब आएगी ट्रॉफी

Australia Beat Pakistan, 2nd T20I Full Highlights: स्पेंसर जॉनसन के घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने 13 रनों से जीता मुकाबला; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाईलाइट्स

New Zealand vs England Test Series 2024 Full Schedule: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का इस दिन से होगा आगाज, यहां देखें टाइम टेबल के साथ सीरीज का पूरा शेड्यूल

Australia Beat Pakistan, 2nd T20I Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले में स्पेंसर जॉनसन ने की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 13 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

\