IND vs AUS Test Series: घरेलू सरज़मीन पर पिछले 10 सालों से टेस्ट क्रिकेट में बरकरार है टीम इंडिया का जलवा, देखें चौंका देने वाले आंकड़े

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से घरेलू टेस्ट सीरीज़ का आगाज करने वाली हैं. पिछले 10 सालों में घरेलू टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के आंकड़े काफी बेहतरीन रहे हैं.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज (Photo Credits: News24/Twitter)

मुंबई: इस साल टीम इंडिया (Team India) पहली टेस्ट सीरीज़ (Test Series) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 9 फरवरी से खेलेगी. दोनों टीमों के बीच फरवरी-मार्च के महीने में चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जानी हैं. वनडे (ODI) और टी20 इंटरनेशनल (T20 International) की तरह ही टीम इंडिया इस साल की पहली टेस्ट सीरीज़ भी भारत में खेलने वाली. सीरीज़ का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. पिछले 10 सालों में घरेलू टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के आंकड़े काफी शानदार रहे हैं.

पिछले 10 सालों में टीम इंडिया ने भारतीय सरज़मीं पर कुल 42 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में टीम इंडिया ने कुल 34 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं टीम इंडिया ने महज दो मैच गंवाए हैं. इसके अलावा कुल 6 मैच ड्रॉ पर हुए हैं. टीम के इन आंकड़ों को देख यही लग रहा है कि इस बार भी टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने नाम कर लेगी. IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगला है चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, यहां देखें टेस्ट मैचों में कितने ठोके हैं शतक

पिछली घरेलू बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया ने जीती

बता दें कि इससे पहले साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज़ के भारत का दौरा किया था. इस घरेलू सीरीज़ में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में 333 रनों से जीत हासिल की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए दूसरा टेस्ट अपने नाम किया था. वहीं तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था और चौथे में 8 विकेट से जीत अपने नाम कर टीम इंडिया ने सीरीज़ पर कब्ज़ा किया था.

लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ जीतना चाहेगी टीम इंडिया

पिछली तीन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया जीती हैं. साल 2016-17 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. इसके बाद साल 2018-19 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर 2-1 से इस सीरीज़ पर कब्जा किया था. वहीं साल 2020-21 में टीम इंडिया ने गाबा में ऐसिताहिस जीत हासिल कर सीरीज़ 2-1 से अपने नाम किया था. अब एक बार फिर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

Share Now

\