IND vs AUS Test Series: पिछले 22 सालों में पांचवीं बार अपने सरजमीं पर तीन दिनों के भीतर टेस्ट हारी टीम इंडिया, जानें किस-किस से मिली शर्मनाक हार

IND vs AUS Indore Test: इंदौर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हरा दिया. इंदौर में खेला गया यह मैच तीसरे दिन के पहले सेशन में ही समाप्त हो गया.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: इंदौर (Indore) में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का तीसरा मुकाबला टीम इंडिया (Team India) ने सिर्फ तीन दिन के भीतर ही गंवा दिया. इंदौर में खेले गए इस टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन में ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टीम इंडिया को रौंद दिया. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट 9 विकेट से जीता. इस जीत के साथ सीरीज को 2-1 पर ला दी. साल 2000 से लेकर अब तक यानी पिछले 22 सालों में यह टीम इंडिया की सरजमीं पर पांचवीं ऐसी शर्मनाक हार है, जिसमें उसने विपक्षी टीम के सामने तीन दिन के भीतर ही घुटने टेक दिए.

साल 2000 से लेकर अब तक टीम इंडिया ने अपने घरेलू मैदानों पर कुल 108 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 66 मैचों में जीत मिली और 28 मैच ड्रॉ रहे. इस दौरान टीम इंडिया ने महज 14 मैच ही गंवाए हैं. इन 14 में से 5 मैच ऐसे रहे, जिनमें टीम इंडिया तीन दिन के भीतर ही हार गई. सिर्फ दो टीमों ने टीम इंडिया को ये शर्मनाक हार दी. ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान तीन बार और दक्षिण अफ्रीका ने दो बार टीम इंडिया को 3-3 दिन के भीतर टेस्ट मैच हराया हैं. IND vs AUS 3rd Test: सीनियर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा, गेंद बदलने से अंतर पैदा हुआ

10 साल बाद टॉस जीतने के बाद घर में हारी टीम इंडिया

बता दें कि इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की हार इसलिए भी खलने वाली रही है क्योंकि पिछले 10 सालों में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद घरेलू मैदानों पर एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया था. साल 2012 में आखिरी बार टीम इंडिया ईडन गार्डन्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतने के बाद हारी थी. इसके बाद पिछले 10 सालों में टीम इंडिया ने अपनी सरज़मीं पर हुए मुकाबलों में से 22 टेस्ट मैचों में टॉस जीते और इनमें से 3 ड्रॉ रहे और 19 में उसे जीत मिली.

चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेला जाएगा

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम हैं. टीम इंडिया को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह बनानी हैं तो अहमदाबाद टेस्ट हर हाल में जीतना जरूरी हैं. ये मुकाबला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा.

Share Now

\