मुंबई: इंदौर (Indore) के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने दमदार वापसी करते हुए टीम इंडिया (Team India) को 9 विकेट से हरा दिया है. इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उनकी यह पारी ऐसे समय पर आई जब भारतीय टीम बेहद मुश्किल हालत में फंसी हुई थी.
टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर 88 रन से पिछड़ी हुई थी और दूसरी पारी में भी बैक टू बैक विकेट खो रही थी. यहां एक छोर पर चेतेश्वर पुजारा डटे रहे और टीम इंडिया को जैसे-तैसे 150 के पार पहुंचाकर आउट हुए. चेतेश्वर पुजारा ने 142 गेंद पर 59 रन की पारी खेली. IND vs AUS 3rd Test: तीसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया, लियोन बने मैन ऑफ द मैच
चेतेश्वर पुजारा का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11वां अर्धशतक था. चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा टेस्ट अर्धशतक भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ें हैं. सबसे ज्यादा शतक भी चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने 5 शतक ठोके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी चेतेश्वर पुजारा के नाम 5 शतक दर्ज हैं. अपने टेस्ट करियर में चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही सबसे ज्यादा रन जड़े हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने 23 मैच खेले हैं और इन मुकाबलों की 42 पारियों में उन्होंने कुल 1991 रन बनाए हैं. यहां चेतेश्वर पुजारा का बल्लेबाजी औसत 51.05 का रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा से आगे टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (3630), वीवीएस लक्ष्मण (2434) और राहुल द्रविड़ (2143) हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के आखिरी टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ सकते हैं.
ऐसा रहा है पुजारा का टेस्ट करियर
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपना टेस्ट डेब्यू भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही किया था. अक्टूबर 2010 में बेंगलुरु टेस्ट से पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रवेश किया था. तब से लेकर अब तक पुजारा 101 टेस्ट मैच खेल चुका है. अपने टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने 43.90 की औसत से 7112 रन बनाए हैं. इस दौरान चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकलें हैं.