IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में इन भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर, मचा सकते हैं कोहराम

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होने जा रहा है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम इंडिया इसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए मैदान में उतरेगी. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में आखिरी बार 2004 में टेस्ट सीरीज जीती थी और 18 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की उलटी गिनती शुरू हो चुका है. इस सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा जिसके लिए अब एक हफ्ते से भी कम का समय बच गया है. इस साल टीम इंडिया ने वनडे (ODI) और टी20 मैच (T20) में धमाकेदार शुरुआत की है. टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बेहद अहम है, क्योंकि इसका परिणाम तय करेगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में वह लगातार दूसरी बार खेलेगी या नहीं. इस सीरीज में टीम इंडिया के चार खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शानदार लय में हैं. एशिया कप 2022 के बाद विराट कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. इस दौरान विराट कोहली ने टी20 और वनडे क्रिकेट में शतक के इंतजार को खत्म कर दिया हैं. अब इंतजार टेस्ट क्रिकेट में शतक का है. किंग कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़े शानदार हैं. किंग कोहली ने 20 मैच में 48.05 की औसत से 1,682 रन बनाए हैं. IND vs AUS Test Series: पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे दोनों टीमों के ये दिग्गज खिलाड़ी, जानें टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में कौन है ज्यादा मज़बूत

शुभमन गिल

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल जबरजस्त फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में शुभमन गिल ने 126 रन की पारी खेलकर तीनों फॉरमेट में 5वें भारतीय बल्लेबाज होने का गौरव हासिल किया है. पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल ने 51.58 की औसत से 259 रन बनाए थे.

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 5 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार है और नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहा है. रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मैच में 63 विकेट लिए है, जिसमें से 3 बार पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए है. इसके अलावा 2017 में रवींद्र जडेजा ने ने बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में सर्वाधिक 25 विकेट लिए थे.

आर अश्विन

ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर सबसे बड़ा खतरा आर अश्विन से है. टेस्ट क्रिकेट में भारत में आर अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा है. पिछले 20 टेस्ट सीरीज की बात करें तो 7 में प्लेयर ऑफ द सीरीज आर अश्विन रह चूके हैं.

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली में, तीसरा टेस्ट 1 मार्च से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में और चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

Share Now

\