मुंबई: नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. नागपुर में भारतीय स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया और दोनों पारियों में 268 रन पर समेट दिया. इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने और टूटे.
अक्षर पटेल ने बल्ले से किया कमाल
नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर अक्षर पटेल ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कमाल कर दिया है. अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एलीट क्लब में वो शामिल हो गए हैं. अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 84 रन बनाए. IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हो सकते हैं टीम से बाहर, सामने आई चौंकाने वाली खबर
इस शानदार पारी के दम पर अक्षर पटेल 9वें नंबर पर खेलते हुए बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अक्षर पटेल से पहले इस लिस्ट में 4 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 84 से ज्यादा रन बनाए हैं.
9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इन बल्लेबाजों ने किया कमाल
साल 2016- इंग्लैंड के खिलाफ जयंत यादव ने 104 रन बनाए
साल 1965- न्यूजीलैंड के खिलाफ फारुख इंजीनियर ने 90 रन बनाए
साल 1996- साउथ अफ्रीका के खिलाफ अनिल कुंबले ने 88 रन बनाए
साल 1979- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करसन घावरी ने 86 रन बनाए
साल 2023- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अक्षर पटेल गेंद से कमाल नहीं दिखा पाए. पहली पारी में अक्षर पटेल ने 10 ओवर में 28 रन दिए. दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने महज 3 ओवर डाले और 6 रन देकर 1 विकेट लिया.