IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से दी शिकस्त, शिखर धवन बने मैच ऑफ द मैच

विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के चौदहवें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दे दी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 353 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर्स में 316 रन ही बना सकी

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के चौदहवें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दे दी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 353 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर्स में 316 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली. इसके अलावा एलेक्स कैरी ने नाबाद 55, डेविड वॉर्नर ने 56, उस्मान ख्वाजा ने 42, एरॉन फिंच ने 36 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 और भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके.

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. भारत की ओर से शिखर धवन ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 117 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्हें ही 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड  से नवाजा गया. इसके बाद विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों की पारी खेली. साथ ही रोहित शर्मा ने 57, एम एस धोनी ने 27 और हार्दिक पांड्या ने 48 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस, नाथन कूल्टरनाइल, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को 1-1 विकेट मिला.

यह भी पढ़ें:- IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: स्टंप पर लगी थी जसप्रीत बुमराह की गेंद मगर डेविड वॉर्नर नहीं हुए आउट, जानें वजह

आपको बता दें कि भारतीय टीम की वर्ल्ड कप में ये दूसरी जीत है. इससे पहले साउथ अफ्रीका को भारत ने 6 विकेट से हराया था. भारत को अंक तालिका में 4 अंक हासिल हो चुके हैं.

Share Now

\