इंग्लैंड (England) के 'द ओवल' (The Oval) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत (India) के बीच वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का चौदहवां मुकाबला जारी है. भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 353 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही. जसप्रीत बुमराह ने पारी का दूसरा ओवर डाला था. उनकी पहली गेंद डेविड वॉर्नर के बल्ले का किनारा लेकर स्टंप पर जाकर टकराई मगर तब भी उन्हें सफलता नहीं मिली.
दरअसल, बुमराह की बॉल स्टंप पर लगी तो सही मगर बेल्स नहीं गिरी. इस वजह से वॉर्नर पवेलियन वापस नहीं लौटे. विश्व कप 2019 में ऐसी घटना पहले भी कई बार हो चुकी है. इसके अलावा आईपीएल में कई बार ऐसा देखने को मिला था. सोशल मीडिया पर भी हर तरफ इसी घटना की चर्चा हो रही है. एक नजर डालिए कुछ ट्वीट्स पर:-
🤣😂#CWC19 pic.twitter.com/qlniwmYTMf
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 9, 2019
These zing bails ,something needs to be done. As if applied glue. Lights and stump mic making their mark for probably the 5th time this WC.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 9, 2019
आपको बता दें कि मैच में भारत की स्थिति काफी मजबूत है. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 40.4 ओवर्स में 244 रनों पर 6 विकेट गंवा दिये हैं. अभी भी जीत के लिए 56 गेंदों पर 109 ररनों की आवश्यकता है. इससे पहले भारत की ओर से शिखर ने 117 रनों की शानदार पारी खेली. साथ ही विराट कोहली ने 82, रोहित शर्मा 57 और हार्दिक ने 48 रनों का योगदान दिया. एम एस धोनी ने भी 13 गेंदों पर 27 रनों की तेज और अहम पारी खेली थी. अगर भारत ये मुकाबला जीतने में सफल होता है तो अंक तालिका में भारतीय टीम के 4 अंक हो जाएंगे.