IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी, जानें किस तरह भारत जीत सकता है ये मुकाबला
कुछ ही देर में वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के एक रोमांचक मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है. यहां पर भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मैच की बात कर रहे हैं. भारत ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को शिकस्त दी थी.
कुछ ही देर में वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के एक रोमांचक मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है. यहां पर हम भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मैच की बात कर रहे हैं. भारत ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को शिकस्त दी थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी दो लगतार मुकाबले जीतने के बाद मैदान में उतरेगा. दर्शक मैच शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैसे वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो भारत पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है.
अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 8 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई हैं, वहीं भारत सिर्फ 3 बार जीतने में सफल हुआ है. इन सभी मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 9 बार विजय प्राप्त हुई है. आज के मैच का टॉस हो चुका है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है और ऐसे में इंडियन टीम को मैच जीतने में इस बात का फायदा मिल सकता है.
साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया और भारत की भिड़ंत 4 बार हुई है. दोनों ही टीमों ने 4- 4 मैच जीते हैं. ऐसे में आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है. मैच की ताजा अपडेट्स जानने के लिए लेटेस्टली हिंदी के साथ बनें रहें.