IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 14वें मुकाबले में आज भारतीय टीम का मुकाबला इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदारों में से एक ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ है. मैच का आयोजन लंदन (London) के द ओवल (The Oval) मैदान किया जा रहा है. टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान दोपहर 2.30 बजे मैदान में उतरेंगे, वहीं मैच की शुरुआत 3 बजे से होगी.
अगर बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड मैचों की तो अब तक दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ वर्ल्ड कप में 11 मैच खेले हैं, जिनमे ऑस्ट्रेलिया ने 8 और भारत ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं दोनों टीमें आज 12वीं बार वर्ल्ड कप में आमने-सामने होनी जा रही हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले दो मैच खेले हैं और उनमें अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज को हराया है, वहीं भारत ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के किलाफ लगभग एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की थी. अगर आज के मैच के बारे में बात करें तो दोनों टीमें काफी संतुलित नजर आ रही हैं, ऐसे में आज के मैच में हमें कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इसी बीच अगर द ओवल मैदान के बारे में बात करें तो मौसम और विकेट इस प्रकार हो सकते हैं-
कैसा रहेगा मौसम का हाल:
लंदन (London) के द ओवल (The Oval) मैदान में आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान बारिश होनी की संभावना है. मौसम में नमी और ठंड भी है. तापमान 14-16 डिग्री रहने की आशंका है.
कैसा रहेगा विकेट का हाल:
द ओवल की पिच पर काफी रन बन सकते हैं. रिस्ट स्पिनर अपना कमाल दिखाने में कामयाब हो सकते हैं, इसके अलावा बादल छाए रहने की स्थिति में तेज गेंदबाज भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.