IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: विराट कोहली और शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 353 रनों का लक्ष्य
भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच इंग्लैंड के 'द ओवल मैदान' में वर्ल्ड कप का चौदहवां मुकाबला खेला जा रहा है. पहली पारी समाप्त हो चुकी है. भारत की ओर से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी की.
भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच इंग्लैंड के 'द ओवल मैदान' में वर्ल्ड कप का चौदहवां मुकाबला खेला जा रहा है. पहली पारी समाप्त हो चुकी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 353 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी की. जहां शिखर ने 117 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं विराट ने 82 रन बनाए. इसके अलावा रोहित शर्मा, एम एस धोनी और हार्दिक पांड्या ने भी अहम पारियां खेली. जहां रोहित शर्मा ने 70 गेंदों पर 57 रन बनाए, वहीं हार्दिक ने 48 रनों की तेज पारी खेली. एम एस धोनी ने भी 14 गेंदों पर 27 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस, नाथन कूल्टरनाइल, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट झटके. कूल्टर नाइल ने रोहित शर्मा का विकेट लिया. उन्होंने हिटमैन को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया. मिचेल स्टार्क ने शिखर धवन को 117 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. पैट कमिंस ने हार्दिक पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने धोनी को पवेलियन वापस भेजा.
बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. आज के मैच में रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विवयन रिचर्ड्स को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ सबसे तेज 2000 बनाए. उन्होंने मात्र 37 पारियों में ये कीर्तिमान हासिल किया.