चेतेश्वर पुजारा ने किया वो बड़ा कारनामा जो मौजूदा टीम में बस विराट कोहली कर पायें हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें भारतीय हैं.....
एडिलेड: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें भारतीय हैं. पुजारा ने एडिलेड ओवल मैदान (Adelaide Oval) पर आस्ट्रेलिया के साथ गुरुवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 123 रनों की पारी के साथ पांच हजारी क्लब में अपना नाम दर्ज कराया. अपना 65वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा के 5028 रन हो गए हैं. अपने करियर के दौरान पुजारा ने 108 पारियों में आठ बार नाबाद रहते हुए 50.28 के औसत से रन बनाए हैं.
206 नाबाद उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग है और उनके नाम 16 शतक और 19 अर्धशतक हैं. पांच बार वह शून्य पर आउट हुए हैं. मौजूदा टीम में सिर्फ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) (6334) ने पुजारा से अधिक रन बनाए हैं. वैसे भारत के लिए टेस्ट मैचों मे सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) (15921) के नाम है. तीन भारतीय-सचिन, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) (13265) और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) (10122) दस हजारी क्लब में शामिल हैं.
सचिन के नाम टेस्ट मैचों मे सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड है. भारत के लिए पांच हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन, द्रविड़, गावस्कर, पुजारा और कोहली के अलावा वीवीएस लक्ष्मण (V.V.S Laxman) (8781), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) (8503), सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) (7212), दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) (6215), गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) (6080) और कपिल निखंज देव (Kapil Nikhanj Dev) (5248) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Ind vs Aus 1st Test: पुजारा ने संवारा, टीम इंडिया ने पहले दिन बनाए नौ विकेट पर 250 रन
गौर करने वाली बात यह है कि जिन 12 बल्लेबाजों ने भारत के लिए पांच हजार या उससे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं, उनमें से सिर्फ पांच का औसत 50 के पार है और पुजारा उनमें से एक हैं. पुजारा के अलावा सचिन (53.78), द्रविड़ (52.63), गावस्कर (51.12), कोहली (54.13) का औसत 50 के पार गया है. कोहली टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे अच्छे औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.