IND vs AUS, 5th T20I: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े
IND vs AUS (Photo Credit: BCCI/X)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) का पांचवा और आखिरी मैच आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक कुल 7 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले गए हैं, टीम इंडिया ने इनमे से 5 मैच खेले हैं. तीसरा टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. लेकिन चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. अब टीम इंडिया की निगाहें सीरीज को जीत के साथ खत्म करने पर रहने वाली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया वापस जाते-जाते एक और मैच जीतना चाहेगी.

टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अबतक उम्दा प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थीं. IND vs AUS, 5th T20 Stats And Record Preview: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे चल रही है. पहले ही सीरीज में टीम इंडिया विजयी बढ़त के साथ घर में लगातार 14 टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतकर बड़ा रिकॉर्ड बना चुकी है.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े

बता दें कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहला टी20 मुकाबला 25 दिसंबर 2012 को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. इस मैदान पर 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की हैं, जबकि 5 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा हैं. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड टीम इंडिया (202/6) का रहा हैं. यह स्कोर टीम इंडिया ने इंग्लैंड खिलाफ साल 2017 में बनाया था.

पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का मैदान काफी छोटा है जिससे यहां काफी रन बनते हैं. विकेट पर टिकने के बाद इस पिच पर बल्लेबाजी आसान होती है और बड़े स्कोर बनते हैं. मैदान पर हल्की घास छोड़ी गई है. स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती हैं. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर ज्यादातर पहले गेंदबाजी करना फायदे का सौदा रहता है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 139 रन का है और दूसरी पारी का 123 रन का है.

इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

इस मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के नाम दर्ज है. ग्लेन मैक्सवेल ने 2 मैच में 139.00 की औसत से 139 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने यहां सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 5 मैचों में 29.00 की औसत और 126.18 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं. विराट कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी (110) और सुरेश रैना (103) ने यहां 100+ रन बनाए हैं.

इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

बता दें कि इस मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है. युजवेंद्र चहल ने यहां 3 मुकाबलों में 12.00 की औसत और 9.00 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैदान पर एडम जैम्पा सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. एडम जैम्पा ने इस मैदान पर 2 मैचों में 15.33 की औसत और 5.75 की इकॉनमी रेट के साथ 3 विकेट झटके हैं.