मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का चौथा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
अब सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला कल यानी 3 दिसंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. लेकिन चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. अब टीम इंडिया की निगाहें सीरीज को जीत के साथ खत्म करने पर रहने वाली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया वापस जाते-जाते एक और मैच जीतना चाहेगी. Abhimanyu Mithun No Ball: टी10 लीग में अभिमन्यु मिथुन की नो बॉल ने मचाया बवाल, प्रशंसकों ने दी अपनी प्रतिक्रिया (वीडियो देखें)
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड:
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 2000 रन पूरे करने के लिए 20 रनों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल को 200 विकेट पूरे करने के लिए पांच विकेट की दरकार है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज दीपक चहर को 50 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट की आवश्यकता है.
क्रिकेट के सभी फॉरमेट में ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज ट्रैविस हेड को 100 छक्के पूरे करने के लिए पांच छक्कों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर टिम डेविड को 4000 रन पूरे करने के लिए 72 रनों की दरकार है.
इस अनोखे रिकॉर्ड पर सूर्यकुमार यादव की नजर
टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने ये अनोखा कारनामा 56 पारियों में किया है. अब सूर्यकुमार यादव के पास यह अनोखा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है. सूर्यकुमार यादव के नाम 54 पारियों में 1980 रन हो चुके हैं. अगर घातक बल्लेबाज इस सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में 20 रन और बना लेते हैं तो उनके 55 पारियों में 2000 रन हो जाएंगे. टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
ऐसा रहा ये चौथा टी20 मैच
टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 46 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 154 रन ही बना सकीं.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा नाबाद 36 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.