IND vs AUS, 5th T20I: सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में विराट कोहली को छोड़ सकते हैं पीछे

इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव आखिरी मुकाबले में एक नहीं, बल्कि दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. ये दोनों ही रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हैं. एक रिकॉर्ड तो ऐसा है जिसे तोड़कर सूर्यकुमार यादव भारत के ऐसा करने वाले फास्टेस्ट बल्लेबाज बन जाएंगे.

सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) का पांचवा और आखिरी मैच आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक कुल 7 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं, टीम इंडिया ने इनमे से 5 मैच खेले हैं. तीसरा टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. लेकिन चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. अब टीम इंडिया की निगाहें सीरीज को जीत के साथ खत्म करने पर रहने वाली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया वापस जाते-जाते एक और मैच जीतना चाहेगी.

टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अबतक उम्दा प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थीं. IND vs AUS 5th T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, मचा सकते हैं कोहराम

इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव आखिरी मुकाबले में एक नहीं, बल्कि दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. ये दोनों ही रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हैं. एक रिकॉर्ड तो ऐसा है जिसे तोड़कर सूर्यकुमार यादव भारत के ऐसा करने वाले फास्टेस्ट बल्लेबाज बन जाएंगे.

टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने ये अनोखा कारनामा 56 पारियों में किया है. अब सूर्यकुमार यादव के पास यह अनोखा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है. सूर्यकुमार यादव के नाम 54 पारियों में 1980 रन हो चुके हैं. अगर घातक बल्लेबाज इस सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में 20 रन और बना लेते हैं तो उनके 55 पारियों में 2000 रन हो जाएंगे. टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में पहुंच जाएंगे सबसे ऊपर

बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित शर्मा ने 182 छक्के लगा चुके है. इस मामले में रोहित शर्मा टीम इंडिया और वर्ल्ड दोनों में पहले पायदान पर हैं. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 117 छक्के दर्ज हैं.

इस मामले में सूर्याकुमार यादव विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं. अगर सूर्याकुमार यादव 6 छक्के लगा देते हैं तो वह टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. सूर्यकुमार यादव के नाम अभी 112 छक्के दर्ज हैं.

रोहित शर्मा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर सकते हैं बराबरी

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने का भी शानदार मौका है. दरअसल, टी20 इंटनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल सबसे आगे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों के नाम 4-4 शतक दर्ज हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव अगर आखिरी टी20 मुकाबले में शतक ठोक देते हैं तो सूर्यकुमार यादव संयुक्त रूप से रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के साथ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. सूर्याकुमार यादव के नाम अभी तीन शतक दर्ज हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

How To Watch India vs New Zealand ODI Series 2026 Live Streaming In India: इस दिन से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\