मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) का पांचवा और आखिरी मैच आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक कुल 7 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं, टीम इंडिया ने इनमे से 5 मैच खेले हैं. तीसरा टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. लेकिन चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. अब टीम इंडिया की निगाहें सीरीज को जीत के साथ खत्म करने पर रहने वाली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया वापस जाते-जाते एक और मैच जीतना चाहेगी.
टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अबतक उम्दा प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थीं. How To Watch IND vs AUS, 5th T20I Live Streaming: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, जानें कैसे उठाए मुकाबले का लुफ्त
इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
सूर्यकुमार यादव: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार को टीम का कप्तान बनाया गया हैं. पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने मैच जिताऊ पारी खेली थीं. वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव का बल्ला कुछ खास नहीं किया. ऐसे में टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को रन बनाना पड़ेगा.
ईशान किशन: टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला इस साल जमकर आग उगल रहा है. पहले टी20 मुकाबले में ईशान किशन ने शानदार पारी खेली थीं. वर्ल्ड कप में ईशान किशन को ज्यादा मौका नहीं मिला. ईशान किशन के लिए ते सीरीज काफी अहम बताया जा रहा हैं.
अक्षर पटेल: टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. अक्षर पटेल चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. अक्षर पटेल पर टीम की जिम्मेदारी होगी. चौथे टी20 मुकाबले में अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की थीं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर पटेल अक्सर कोहराम मचाते हैं.
मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे चल रही हैं. पहले 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में आराम करने वाले श्रेयस अय्यर आखिरी 2 मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ गए हैं. श्रेयस अय्यर के आने से टीम इंडिया का मध्यक्रम बल्लेबाजी और भी ज्यादा मजबूत नजर आएगी. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर ने कई धमाकेदार पारियां भी खेली थीं.