How To Watch IND vs AUS, 5th T20I Live Streaming: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, जानें कैसे उठाए मुकाबले का लुफ्त
टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) का पांचवा और आखिरी मैच आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक कुल 7 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं, टीम इंडिया ने इनमे से 5 मैच खेले हैं. तीसरा टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. लेकिन चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. अब टीम इंडिया की निगाहें सीरीज को जीत के साथ खत्म करने पर रहने वाली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया वापस जाते-जाते एक और मैच जीतना चाहेगी.

टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अबतक उम्दा प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थीं. IND vs AUS T20 Series 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने दिया बड़ा बयान, वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर कहीं यह बात

ऐसे उठाए मैच का लुफ्त

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले को स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर बिना किसी केबल रिचार्ज के लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इस सीरीज के मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा. मोबाइल या लैपटॉप पर लाइव मैच देखने के लिए आपको जिओ सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए फैंस को किसी भी प्रकार की कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेनी होगी. सभी पांच मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग शाम 7 बजे से उपलब्ध होगी.

भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की है उसमें वर्ल्ड कप में शामिल 4 खिलाड़ी टी20 सीरीज के लिए जगह बनाने में सफल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ को उप कप्तान बनाया गया है. शुरुआती तीन मुकाबलों से श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया है. श्रेयस अय्यर आखिरी के दो मैचों के लिए टीम में बतौर उपकप्तान नजर आएंगे. टीम इंडिया में जितेश शर्मा और इशान किशन के रूप में 2 विकेटकीपर शामिल किए गए हैं.

पूरा शेड्यूल

23 नवंबर – पहला टी20- विशाखापत्तनम- शाम 7 बजे से

26 नवंबर – दूसरा टी20- तिरुवनंतपुरम- शाम 7 बजे से

26 नवंबर- तीसरा टी20- गुवाहाटी- शाम 7 बजे से

01 दिसंबर- चौथा टी20- नागपुर- शाम 7 बजे से

03 दिसंबर- पांचवां टी20- हैदराबाद- शाम 7 बजे से

मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे चल रही हैं. पहले 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में आराम करने वाले श्रेयस अय्यर आखिरी 2 मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ गए हैं. श्रेयस अय्यर के आने से टीम इंडिया का मध्यक्रम बल्लेबाजी और भी ज्यादा मजबूत नजर आएगी. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर ने कई धमाकेदार पारियां भी खेली थीं.