IND vs AUS, 51st Match Super 8: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के सुपर-8 मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कल सेंट लूसिया (St Lucia) के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Daren Sammy National Cricket Stadium) में रात आठ बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये सुपर-8 का 11वां मुकाबला हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम को ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. IND vs AUS, 51st Match Super 8: सेंट लूसिया में कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, कल ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की भिड़ंत
दोनों टीमों ने सुपर-8 में 2-2 मुकाबले खेले लिए हैं. सुपर-8 में टीम इंडिया को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली है. दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जीत और अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. सेमीफाइनल को देखते हुए यह मुकाबला अहम रहने वाला है. इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों का अबतक 5 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान टीम इंडिया ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया को 2 मैचों में जीत मिली है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 19 मैच में जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है. जबकि 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.
टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मेंविराट कोहली के बल्ले से 22 मैच की 21 पारियों में 143.84 की स्ट्राइक रेट और 52.93 की औसत से 794 रन निकले हैं.
इस लिस्ट में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा का नाम दर्ज हैं. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 मैच में 139.50 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए है. जसप्रीत बुमराह के अलावा अक्षर पटेल के नाम 14 विकेट है.
ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन विस्फोटक आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए हैं. टीम इंडिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल ने 21 मैच की 20 पारियों में 32.58 की औसत और 151.78 की स्ट्राइक रेट से 554 रन बनाए हैं. ग्लेन मैक्सवेल के अलावा मैथ्यू वेड के बल्ले से 16 मैच की 14 पारियों में 157.60 की स्ट्राइक रेट से 487 रन निकले हैं. गेंदबाजी में टीम इंडिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एडम जैम्पा ने 15 मैच में 12 विकेट झटके हैं. एडम जैम्पा के अलावा नाथन एलिस के नाम 5 मैच में 7 विकेट है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हुई दोनों टीमों की भिड़ंत पर एक नजर
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत साल 2007 में हुई थी. उस मुकाबले को टीम इंडिया ने 17 रन से जीता था. इसके बाद साल 2010 में हुए मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 49 रन से अपने नाम किया था. वहीं, साल 2012 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 9 विकेट से जीत मिली थी. जबकि, साल 2014 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को 73 रन और साल 2016 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत दर्ज की हैं.