IND vs AUS 4th Test 2021: ब्रिस्बेन टेस्ट का पहला दिन खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 274/5
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits-Twitter)

आस्ट्रेलिया (Australia) ने यहां गाबा मैदान पर भारत (India) के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 274 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन 38 और कैमरून ग्रीन 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.

आस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशैन ने 204 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 108 रन बनाए. मैथ्यू वेड ने 87 गेंदों पर 45 रन और स्टीव स्मिथ ने 77 गेंदों पर 36 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही और पहले ही ओवर में सिराज ने वार्नर को पवेलियन वापस भेज दिया. यह भी पढ़े: IND vs AUS 4th Test 2021: ब्रिस्बेन में टीम इंडिया की शानदार शुरुआत, लंच तक ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज लौटे पवेलियन 

भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे टी. नटारजन ने दो विकेट लिए. मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर के हिस्से एक-एक विकेट आए. बता दें कि दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ब्रिस्बेन टेस्ट के नतीजे से ही बार्डर-गावस्कर सीरीज का फैसला होगा.