IND vs AUS 4th Test 2021: गाबा में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे कप्तान टिम पेन, देखें प्लेइंग एलेवेन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा एवं आखिरी मुकाबला 15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच ब्रिस्बेन स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेला जाएगा. चौथे मुकाबले के लिए मेजबान टीम ने अपने 11 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. गाबा टेस्ट के लिए टीम में एक बदलाव किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा एवं आखिरी मुकाबला 15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेला जाएगा. चौथे मुकाबले के लिए मेजबान टीम ने अपने 11 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. गाबा टेस्ट के लिए टीम में एक बदलाव किया गया है. चोटिल युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोव्स्की (Will Pucovski) की जगह टीम में मार्कस हैरिस (Marcus Harris) को शामिल किया गया है.

मार्कस हैरिस अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं मध्यक्रम में मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और कप्तान टिम पेन टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में कैमरन ग्रीन को शामिल किया गया है. कप्तान टिम पेन टीम में कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, सिडनी में टीम इंडिया के गेंदबाजों को सताने वाले Will Pucovski गाबा टेस्ट से हुए बाहर

टीम में तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. जिसमें मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड का नाम शामिल है. इसके अलावा टीम में विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर नाथन लियोन को मौका मिला है.

इस प्रकार है 11 सदस्यीय टीम:

डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, टिम पेन (कप्तान), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड और नाथन लियोन.

Share Now

\