IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ऐसा हुआ तो भारत के नाम दर्ज हो जाएगा ये ‘महारिकॉर्ड’

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. टीम इंडिया ने दो टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) चल रही है. पहले दो टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह धो दिया हैं. अब तीसरे और चौथे टेस्ट मैच की बारी हैं, जो कि इंदौर (Indore) और अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले जाने हैं. टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर (Indore) में खेला जाएगा. वहीं यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए खास रहने वाला है. वो इसलिए अगर टीम इंडिया इस मैच में विजय रहा तो वह सीरीज पर कब्ज़ा जमा लेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया जीता तो वह सीरीज में वापसी कर लेगा. वहीं यह मैच सुबह साढ़े 9 बजे से खेला जाएगा.

इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में इस समय टीम इंडिया 2-0 से बढ़त बना ली हैं और दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. वहीं अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो वह घर में लगातार 16वीं टेस्ट सीरीज जीत लेगी. वहीं अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया ही है. Sourav Ganguly Biopic: जल्द बनेगी सौरव गांगुली पर बायोपिक, ये अभिनेता निभाएंगे बंगाल टाइगर का किरदार; जानें कब शुरू होगी शूटिंग

साल 2013 में घर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

मैच – 44

जीत – 36

हार – 2

ड्रॉ – 6

बता दें कि टीम इंडिया को क्रिकेट के हर फॉरमेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है. वहीं इस टीम के नाम वर्ल्ड लेवल पर कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं और इस समय टीम इंडिया वनडे सहित टी20 फॉरमेट में दुनिया की नंबर वन टीम भी है. जबकि टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से नीचे दूसरे नंबर पर मौजूद है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया तीसरे और चौथे टेस्ट मैच का शेड्यूल

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक इंदौर में खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. ये दोनों मुकाबले सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा.

Share Now

\