Ind vs Aus 3rd Test Day 2: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की समाप्ति हो चूकी है. मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 338 रन पर सिमट गई. वहीं जवाब में भारतीय टीम ने दिन की समाप्ति के बाद पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए हैं.

शुभमन गिल (Photo Credits: BCCI)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की समाप्ति हो चूकी है. मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 338 रन पर सिमट गई. वहीं जवाब में भारतीय टीम ने दिन की समाप्ति के बाद पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे 40 गेंद में पांच और चेतेश्वर पुजारा 53 गेंद में नौ रन बनाकर नाबाद हैं. सिडनी टेस्ट के दूसरे कई रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं-

- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज 226 गेंद में 16 चौके की मदद से 131 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी बराबरी कर ली है. दोनों खिलाड़ियों के नाम अब क्रमशः 27-27 टेस्ट शतक दर्ज हैं.

- बता दें कि स्टीव स्मिथ को अपने 27वें टेस्ट शतक के लिए 490 दिनों का इंतजार करना पड़ा है. भारत के खिलाफ उनका यह आठवां टेस्ट शतक है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: मैदान में चीते से कम नहीं हैं Ravindra Jadeja, पलक झपकते ही Steve Smith को लौटाया पवेलियन, देखें वीडियो

- स्टीव स्मिथ इसके साथ ही भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के भी सूचि में शामिल हो गए हैं. भारत के खिलाफ गैरी सोबर्स, विव रिचर्ड्स और रिकी पोंटिंग ने क्रमशः आठ-आठ शतक लगाए हैं. वहीं स्मिथ के नाम भी भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब आठ शतक दर्ज हो गए हैं.

- रोहित शर्मा ने नाथन लियोन की गेंद पर छक्का जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के लगाने के रिकॉर्ड को पूरा कर लिया है. बता दें कि एक देश के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने नाम दर्ज है. गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 130 छक्के लगाए हैं.

- भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आज दो सफलता प्राप्त की. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अमित मिश्रा को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में मिश्रा के नाम 76 विकेट दर्ज है. वहीं बुमराह के नाम 78 विकेट हो गए हैं.

- जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को लगातार 5वीं बार आउट किया.

- शुभमन गिल ने आज 50 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए फिफ्टी जड़ने वाले सबसे युवा ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: सचिन तेंदुलकर के जिस जर्सी नंबर को लेकर देश में हुआ बवाल, उसी जर्सी नंबर को पहनकर विल पुकोव्स्की ने किया टेस्ट डेब्यू

बता दें कि भारत के लिए पहली पारी में आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल हैं. शर्मा जहां 26 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बनें वहीं शुभमन गिल 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेल पैट कमिंस की गेंद पर कैमरून ग्रीन के हाथों लपके गए.

Share Now

\