Ind vs Aus 3rd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला सात जनवरी से 11 जनवरी के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में चोटिल खिलाड़ी उमेश यादव (Umesh Yadav) की जगह तमिलनाडु (Tamil Nadu) के युवा तेज गेंदबाज टी. नटराजन (T. Natrajan) को शामिल किया गया है. नटराजन ने हाल ही में टीम के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था.
वहीं खबरों की माने तो सिडनी टेस्ट के लिए टीम में नटराजन की जगह मुंबई (Mumbai) के अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को प्लेइंग एलेवेन में मौका मिल सकता है. नटराजन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी शानदार डेब्यू किया है, लेकिन शार्दुल ठाकुर के पास क्रिकेट के मैदान में उनसे काफी ज्यादा अनुभव है. ठाकुर ने मुंबई के लिए डोमेस्टिक मैचों में भी काफी उम्दा प्रदर्शन किया है.
बात करें शार्दुल ठाकुर के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 12 वनडे मैच खेलते हुए 12 इनिंग्स में 15 विकेट चटकाए हैं. वनडे क्रिकेट में ठाकुर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 52 रन खर्च कर चार विकेट है.
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 17 T20 मैच खेलते हुए 16 इनिंग्स में 23 सफलता प्राप्त की है. बता दें कि ठाकुर को भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल चूका है. हालांकि वह अपने डेब्यू टेस्ट में ही इंजरी की वजह से बाहर हो गए. ठाकुर के नाम देश के लिए एक टेस्ट मैच खेलते हुए एक इनिंग्स में कोई सफलता नहीं दर्ज है.