IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट से केएस भरत का पत्ता कटना लगभग तय, इस युवा दिग्गज खिलाड़ी को मिल सकता हैं मौका

ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 से अजेय बढ़त बनाने के बाद टीम इंडिया की निगाहें अब 1 मार्च से इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट पर है. इस टेस्ट में जहां आस्ट्रेलिया टीम कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे तो टीम इंडिया में भी एक बदलाव देखने को मिल सकता हैं. अब तक दोनों टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का पत्ता कटना लगभग तय है.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Test Series) में टीम इंडिया (Team India) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. नागपुर (Nagpur) और दिल्ली (Delhi) टेस्ट जीतकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में 1 मार्च से खेला जाएगा. आस्ट्रेलिया टीम तीसरे टेस्ट में पूरी ताकत झौंकने के लिए कई बड़े बदलाव के साथ उतरने जा रही है. वहीं, टीम इंडिया में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं.

इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का पत्ता कटना लगभग तय है. केएस भरत सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में पूरी तरह से बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. ऐसे में उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा एक युवा तूफानी खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं. WTC Final 2023: इंदौर टेस्ट जीतते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना लेगी टीम इंडिया, जानें इंदौर के आंकड़े

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत और ईशान किशन को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. नागपुर और दिल्ली टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में केएस भरत जगह बनाने में तो कामयाब रहे, लेकिन दोनों ही मैचों में कुछ कर नहीं पाए. इसलिए अब इंदौर टेस्ट से उनका पत्ता कटना तय माना जा रहा है. केएस भरत को अक्सर टेस्ट टीम में ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया जाता रहा है, लेकिन ऋषभ पंत गैरमौजूदगी में केएस भरत मौके का लाभ नहीं उठा सके हैं.

केएस भरत का लगातार खराब प्रदर्शन

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. उस मैच में केएस भरत महज 8 रन बनाकर ही चलते बने. दिल्ली टेस्ट में केएस भरत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह पहली पारी में 6 तो दूसरी पारी में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस तरह दो टेस्ट में केएस भरत के बल्ले से महज 37 रन ही निकलें.

ईशान किशन को मिल सकता हैं मौका

इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को मौका मिल सकता हैं. बता दें कि ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अब तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है. वनडे और टी20 में ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया है. बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में ईशान किशन ने वनडे में दोहरा शतक भी जड़ा था. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन इंदौर टेस्ट में मौका दे सकते हैं.

Share Now

\